Reported By: Devendra Mishra
,Dhamatari News/Image Credit: IBC24
धमतरी: Dhamatari News: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां स्कूल में बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाते वक्त प्रेशर कूकर ब्लास्ट हो गया। धमाके में भोजन बनाने वाली रसोईया महिला गंभीर रूप से झुलस गई। फिलहाल पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Dhamatari News: मिली जानकारी के अणुअस्र, धमतरी ब्लॉक के मडेली के भाटापारा प्राथमिक शाला में मध्यान भोजन बनाने के दौरान अचानक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल में बच्चों के लिए दाल पक रही थी, तभी तेज आवाज के साथ कूकर फट गया। धमाके की आवाज से पूरा स्कूल गूंज उठा। इस हादसे में मडेली निवासी केशरी बाई यादव बुरी तरह झुलस गई। उनका चेहरा, हाथ और सीना आग की चपेट में आ गया। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
यह भी पढ़ें: UP Suicide News: पीएसी सिपाही ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
Dhamatari News: परिवार ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए शासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं इस घटना से स्कूल के बच्चों और शिक्षकों में दहशत का माहौल है।फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज जारी है। परिजन शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। वहीं स्कूल में हुए इस हादसे ने मध्यान भोजन योजना की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।