UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
नारायणपुर: Naxal Encounter In Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में आज सुबह से ही सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने और मरने की खबर निकलकर सामने आई है। जवानों की टीम ने एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। वहीं, इलाके में रुक-रूककर गोलीबारी जारी है।
Naxal Encounter In Narayanpur: आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर में नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज करने के लिए जारी बैठक के बीच ही मुठभेड़ की यह खबर आई थी। जवानों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ नारायणपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा पर हुई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने व घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। जवानों ने एक महिला नक्सली का शव बरामद कर लिया है। इलाके में मुठभेड़ अभी भी जारी है और जवान सर्चिंग अभियान भी चला रहे हैं।
Naxal Encounter In Narayanpur: आपको बता दें कि, देश के गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि, मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस ऐलान के बाद से ही साय सरकार नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। सुरक्षाबलों के जवान नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। जवानों ने अब तक कई बड़े नक्सलियों को मौत की नींद सुला दिया है। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की दहशत के कारण नक्सली लगातार आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।