Raipur me chakubaji
रायपुर : Chakubaji in Raipur : राजधानी रायपुर में दिनों दिन चाकूबाजी की घटनाओं के साथ-साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। यहां अपराधी बिना किसी डर के खुलेआम चाकूबाजी कर रहे हैं। इस बार चाकूबाजी की घटना बिरगांव नगर निगम ऑफिस के पास हुई है। इस घटना में एक युवक ने युवती और उसके बच्चे जो चाकू मार दिया।
Chakubaji in Raipur : मिली जानकरी के अनुसार, यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है। यहां एक जीजा ने अपनी साली और उसके बच्चे पर चाकू से वार कर दिया। इस हमले में युवती और उसका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी उसे छोड़कर भाग गई है। इसी से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़े : हार नहीं मानेगी राज्य सरकार, 58% आरक्षण के लिए अब जाएंगे सुप्रीम कोर्ट