कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान सभा का बजट सत्र, 9 मार्च को पेश होगा बजट, इन मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा

कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधान का बजट सत्र, 9 मार्च को पेश होगा बजटः budget session of chhattisgarh assembly will start from tomorrow

  •  
  • Publish Date - March 6, 2022 / 04:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

रायपुर : budget session of chhattisgarh  छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार वर्ष 2022-23 का बजट सदन में नौ मार्च को पेश करेगी। विपक्षी दल भाजपा ने ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ कांग्रेस को घेरने का फैसला किया है। विधानसभा के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुइया उइके के अभिभाषण से होगी। इसके बाद उनके अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा।

Read more :  इन 7 जिलों में कल से 8 दिन बंद रहेगी मोबाइल इंटरनेट, ब्रॉडबैंड सेवा भी रहेगी प्रभावित, इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला 

budget session of chhattisgarh  उन्होंने काह कि राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर आठ मार्च को चर्चा का प्रस्ताव है। राज्य के वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य सरकार का बजट नौ मार्च को पेश करेंगे। शनिवार तक सदन में 1682 प्रश्न विधायकों की ओर से प्राप्त किए गए जिनमें 854 तारांकित प्रश्न और 828 गैर-तारांकित प्रश्न हैं।

Read more :  आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के पद पर निकली बंपर भर्ती, 24 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन

इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव को लेकर 114 नोटिस और स्थगन प्रस्ताव को लेकर 10 नोटिस मिले हैं। सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें होंगी और इसका समापन 25 मार्च को होगा। इस बीच, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों खासकर ‘‘बिगड़ती’’ कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरने के लिए भजपा पूरी तरह तैयार है।

Read more :  रूस का दावा.. उड़ाए 90 यूक्रेनी एयरक्राफ्ट, 748 टैंक, यूक्रेन बोला- 11 हजार सैनिक किए ढेर

सीमित बजट सत्र पर नाखुशी जताते हुए कौशिक ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार इतना छोटा बजट सत्र आयोजित किया जा रहा है, जो संसदीय परंपरा का उल्लंघन है। कौशिक ने कहा, ‘‘सत्र का आयोजन केवल 13 दिन के लिए किया गया है। इसकी अवधि और लंबी होनी चाहिए क्योंकि बहुत से मुद्दे हैं जिन्हें सदन में उठाने की जरूरत है।’’ भाजपा के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत से शनिवार को मुलाकात कर अनुरोध किया कि सत्र को तय समय से पहले समाप्त नहीं किया जाना चाहिए।