Kondagaon News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में कई घायल, मौके पर पहुंचे CRPF सहित पुलिस जवान

Kondagaon News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में कई घायल, मौके पर पहुंचे CRPF सहित पुलिस जवान

Kondagaon News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, हादसे में कई घायल, मौके पर पहुंचे CRPF सहित पुलिस जवान

Passenger Bus Accident

Modified Date: October 21, 2023 / 10:38 am IST
Published Date: October 21, 2023 10:24 am IST

अंजय यादव, कोंडागांव:

Passenger Bus Accident: कोण्डागांव के मुक्तिधाम नारंगी नदी के पास रात लगभग एक बजे पायल कंपनी की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना में घायल हुए यात्रियों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया गया है। घायलों में महिलाएं और बच्चें भी शामिल हैं। हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट प्रारंभिक स्तर पर दिखाई नहीं दे रहीं थी। मौके पर सीआरपीएफ 188, सिटी कोतवाली और यातायात पुलिस के जवान पहुंच कर घायलों की मदद करते दिखी।

ISRO Mission Gaganyaan : TV-D1 ने भरी उड़ान..! ISRO ने किया ‘मिशन’ गगनयान का क्रू एस्केप मॉडल लॉन्च, देखें वीडियो..

 ⁠

बस में सवार थे 30 से यात्री

Passenger Bus Accident: पायल कंपनी की बस बैलाडीला से दुर्ग जाने के लिए रवाना हुई थी। बस जैसे ही एनएच 30 पर कोण्डागांव के नारंगी नदी पुल के पास पहुंची, अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने के बाद घसीटते हुए पुल के पास गड्ढे में जा घुसी। यात्रियों के अनुसार, हादसे के समय बस में महिलाएं, बच्चें समेत 30 से अधिक यात्री सवार थे। सीआरपीएफ 188, सिटी कोतवाली और यातायात पुलिस के जवानों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर बस में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं घायलों को एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल हादसे का कारण अज्ञात है, कोतवाली पुलिस मामले पर अग्रिम करवाही कर रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में