Sai Cabinet Meeting: आज हो सकता है महंतारियों का वंदन, साय कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
Sai Cabinet Meeting: आज हो सकता है महंतारियों का वंदन, साय कैबिनेट की बैठक आज, इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा
Sai Cabinet Meeting
रायपुर। Sai Cabinet Meeting आज सीएम साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। ये बैठक शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई है। आज होने वाले इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही महतारी वंदन योजना को लेकर भी कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है। वहीं कैबिनेट में मोदी की गारंटी पत्र को पूरा करने की चर्चा होगी। तृतीय अनुपूरक बजट को कैबिनेट मंजूर देगी। बजट 2024-25 को भी अंतिम रूप दिया जाएगा। लोकहित के अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी।
Sai Cabinet Meeting बता दें कि इससे पहले 24 जनवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया था। वहीं आज होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन करने के साथ ही कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।

Facebook



