Road Accident News: अनियंत्रित होकर नहर में पलटी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

Road Accident News: बिहार के पालीगंज में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - July 12, 2025 / 10:44 AM IST,
    Updated On - July 12, 2025 / 10:47 AM IST

Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिहार के पालीगंज में एक बड़ा हादसा हुआ हैं।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं।
  • सूरजपुर निवासी परिवार बिहार के वैशाली जा रहा था।

सूरजपुर: Road Accident News: बिहार के पालीगंज में एक बड़ा हादसा हुआ हैं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है और दो लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे की खबर मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Trains cancelled due to heavy rains: भारी बारिश से छत्तीसगढ़ में थमे ट्रेनों के पहिये.. इन सवारी गाड़ियों को किया गया निरस्त, IMD ने दी है चेतावनी..

बिहार के वैशाली जा रहा था परिवार

Road Accident News:  मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर निवासी एक परिवार कार में सवार होकर बिहार के वैशाली जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पालीगंज इलाके के नहर में पलट गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एम्स में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: Dhadak 2 Trailer Out: फिल्म ‘धड़क 2’ ट्रेलर हुआ रिलीज, सिद्धांत-तृप्ति की केमिस्ट्री ने जीता लोगों का दिल 

पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Road Accident News:  हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो जाने से परिजनों समेत पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है।