छत्तीसगढ़ में भाजपा मोदी के भरोसे लगाएगी चुनावी नैय्या पार? कांग्रेस कस रही बीजेपी के कवायद पर तंज

छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती. कर्नाटक के नतीजे ने चुनौती भी बढ़ा दी है. इसीलिए राष्ट्रीय नेताओं की ताकत को प्रदेश की जनता के लाया जा रहा है.

  •  
  • Publish Date - June 24, 2023 / 11:51 PM IST,
    Updated On - June 25, 2023 / 12:00 AM IST

CG assembly Election 2023

रायपुर: कांग्रेस के मजबूत गढ़ बस्तर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग में भाजपा अपने दिग्गज केंद्रीय मंत्रियों की सभा कर माहौल बनाने और कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में जुटी है। (CG assembly Election 2023) भाजपा की ये रणनीति इस बात को भी साबित करती है कि वो इस बार छत्तीसगढ़ में किसी स्थानीय चेहरे की बजाए मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। इस पर कांग्रेस तंज कस रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिल्म आदिपुरुष, धर्मांतरण समेत कई मुद्दों पर भाजपा को घेरा, बोले- बीजेपी के नौ सांसद चाहे तो….

सत्ता के रण में एक दूसरे को मात देने की रणनीति छत्तीसगढ़ में नजर आने लगी है। बीजेपी की बात करें तो… राष्ट्रीय नेताओं की लगातार सभाएं हो रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्ग में जीत की हुंकार भरी..भूपेश सरकार को घेरा.. कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया। वहीं, 30 जून को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर में सभा लेंगे। और 1 जुलाई को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कांकेर में दौरा तय है। यानी तैयारी है कांग्रेस के मजबूत गढ़ दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में सेंध लगाने की।

चुनाव से पहले जंगी प्रदर्शन करेंगे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, 3 जुलाई से बड़े आंदोलन का आगाज, बढ़ सकती है लोगों की परेशानी 

छत्तीसगढ़ की सत्ता में वापसी के लिए बीजेपी कोई कमी नहीं रखना चाहती.. (CG assembly Election 2023) कर्नाटक के नतीजे ने चुनौती भी बढ़ा दी है… इसीलिए राष्ट्रीय नेताओं की ताकत को प्रदेश की जनता के लाया जा रहा है..उनके अनुभव और भूपेश सरकार पर निशाना बीजेपी का बेड़ा पार कर पाएगा या वो विपक्ष में रहेगी.. ये तो नतीजे ही बताएंगे।

राजेश मिश्रा, IBC24, रायपुर

 IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें