Women Pregnancy Pill Death: शादी से पहले मंगेतर से सेक्स, गर्भवती होने पर खिलाया ये दवा, फिर जो हुआ जानकर परिजनों के उड़ गए होश

Women Pregnancy Pill Death: शादी से पहले मंगेतर से सेक्स, गर्भवती होने पर खिलाया ये दवा, फिर जो हुआ जानकर परिजनों के उड़ गए होश

  • Reported By: Abhishek Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 07:32 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 07:34 PM IST

Women Pregnancy Pill Death/Image Source: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • गर्भपात की गोली खाने से बिगड़ी युवती की तबियत
  • इलाज के दौरान युवती की हुई मौत
  • मंगेतर ने आपसी सहमति के बाद खिलाई थी दवाई

सरगुजा: Women Pregnancy Pill Death:  सरगुजा जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां मंगेतर द्वारा गर्भपात की दवा खिलाए जाने से एक युवती की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धौरपुर क्षेत्र की रहने वाली मृतिका की शादी उसी इलाके के निवासी अमर अगरिया से तय हुई थी।

शादी से पहले मातम (Surguja pregnancy death case)

Women Pregnancy Pill Death:  बताया जा रहा है कि दोनों परिवार एक साथ भाई-बहन की शादी करने की योजना बना रहे थे। शादी तय होने के बाद मृतिका और अमर के बीच मेल-मुलाकात बढ़ी, इसी दौरान प्रतिमा गर्भवती हो गई। आरोप है कि गर्भावस्था की जानकारी सामने आने के बाद अमर अगरिया ने प्रतिमा को गर्भपात की दवा खिला दी। दवा सेवन के बाद प्रतिमा की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मंगेतर की गलती ने ली युवती की जान (Surguja abortion death)

Women Pregnancy Pill Death:  युवती के परिजनों का कहना है कि उन्हें इस पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी। जब प्रतिमा की तबीयत बिगड़ी, तब उसने परिजनों को अपनी गर्भावस्था और दवा खिलाए जाने की बात बताई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें

"Surguja pregnancy death case" में युवती की मौत कैसे हुई?

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मंगेतर द्वारा गर्भपात की दवा खिलाए जाने के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

"Surguja pregnancy death case" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व जांच के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"Surguja pregnancy death case" में आरोपी पर कौन-सी धाराएँ लग सकती हैं?

जांच में आरोप सही पाए जाने पर गर्भपात, लापरवाही से मौत और अन्य संबंधित आपराधिक धाराएँ लगाई जा सकती हैं।