CG News: जिले वासियों को सीएम साय ने दी करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात, 192.60 करोड़ रुपए की लागत के 108 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

CG News: जिले वासियों को सीएम साय ने दी करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात, 192.60 करोड़ रुपए की लागत के 108 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 05:18 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 05:19 PM IST

CG News

रायपुर। CG News:  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा आज बलरामपुर जिले के राजपुर में आयोजित “धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान” के शुभारंभ कार्यक्रम में 192 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत के 108 विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया। उन्होंने जिलेवासियों को विकास कार्यो के लिए शुभकामनाएं दी। विकास कार्यो में 97 लाख 57 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण तथा 191 करोड़ 63 लाख रुपए के 103 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।

Read More: Manu Bhaker Raipur Visit: रायपुर आएंगी ओलंपिक विजेता मनु भाकर.. अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता के समापन में होंगी शामिल

लोकार्पण कार्यो के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पाेरेशन के 97 लाख 57 हजार रुपये के 05 निर्माण कार्य है। इसी प्रकार भूमिपूजन के कार्यों में 191 करोड़ 63 लाख रुपये के 103 निर्माण कार्य शामिल है। जिसमें लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 70 करोड़ 48 लाख के लागत से 06 सड़क निर्माण कार्य तथा 02 करोड़ 55 लाख रुपए के लागत के 03 भवन निर्माण कार्य शामिल हैं।

 

Read More: Bhatgaon Water Supply Scheme: PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए करोड़ों रुपए के जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास, जल्द शुरू होगा काम 

CG News:  आदिम जाति कल्याण विभाग के अंतर्गत 68 करोड़ 31 लाख रुपये के 13 भवन निर्माण कार्य, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत 06 करोड़ 48 लाख रुपये के 03 छात्रावास निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 39 करोड़ 01 लाख रुपये के 10 जीर्णोद्धार कार्य, महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत 04 करोड़ 79 लाख लागत के 3 नवीन आंगनबाड़ी का निर्माण कार्य शामिल है।बता दें कि, इस अवसर पर आदिमजाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद चिंतामणि महराज, विधायकगण  राजेश अग्रवाल, प्रबोध मिंज, उद्देश्वरी पैकरा, शकुन्तला पोर्ते भी उपस्थित थीं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो