CG News: मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को, 70 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ कर युवक का हंगामा

CG News: जेल से लौटने के बाद वो दिनरात शराब के नशे में चूर रहने लगा। वहीं उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शनिवार को युवक 70 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और लोगों के समझाने पर भी नहीं उतरा।

  •  
  • Publish Date - April 29, 2023 / 10:15 PM IST,
    Updated On - April 29, 2023 / 10:16 PM IST

korba cg news

korba cg news: कोरबा। कोरबा जिले के राजकम्मा में एक शराबी युवक 70 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया। उसने यहां जमकर हंगामा किया। वो टावर पर ये गाना भी गाने लगा मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को। इधर ग्रामीणों ने युवक को नीचे उतरने के लिए समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन वो नीचे उतरने को तैयार ही नहीं था।

बाद में मामले की सूचना कटघोरा थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक, राजकम्मा निवासी राम भरोसे मरकाम (35 वर्ष) अपने पिता की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। कुछ ही दिन पहले वो जमानत पर छूटकर गांव आया था। जेल से लौटने के बाद वो दिनरात शराब के नशे में चूर रहने लगा। वहीं उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। शनिवार को युवक 70 फीट ऊंचे बिजली के टावर पर चढ़ गया और लोगों के समझाने पर भी नहीं उतरा।

read more: अमेरिका के क्लीवलैंड में व्यक्ति ने पड़ोसियों पर की गोलीबारी, पांच की मौत

पुलिस ने समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा

युवक राम भरोसे मरकाम को पुलिस ने समझा-बुझाकर टावर से नीचे उतारा। इसके बाद गांववालों ने कटघोरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी युवक को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो टावर से उतरने को तैयार नहीं था। वो टावर पर चढ़कर फिल्म का गाना गा रहा था। डायल 112 के आरक्षक गीतेश देवांगन और कटघोरा थाना के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय के काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद वो बिजली के टावर से नीचे उतरा।

इधर इस बीच गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा रही। युवक टावर पर चढ़ने के दौरान कभी नीचे उतरने की कोशिश करता, उसके बाद फिर ऊपर चढ़ जाता, इसे देख लोगों में भी ये डर बना हुआ था कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी न हो जाए।

read more:  रातों रात एडल्ट फिल्म स्टार बन गई खूबसूरत स्कूल टीचर! सामने आई थी ये मजबूरी