CG News: ‘रक्षक ही भक्षक बन जाए तो’… पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, थाना प्रभारी समेत इतने पुलिसकर्मी ठहराया दोषी

रक्षक ही भक्षक बन जाए तो'... पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, CG News: Important comment of High Court regarding death in police custody

CG News: Image Credit: IBC24

बिलासपुर: पु CG News: लिस हिरासत में मौत के एक मामले में हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी करते हुए फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा है कि हिरासत में मौत सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि लोकतंत्र और मानवाधिकारों पर गहरा आघात है। जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो यह समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होता है। अदालत ने इस मामले में दोषी थाना प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मियों की उम्रकैद की सजा को घटाकर 10 वर्ष के कठोर कारावास में बदल दिया। मामले की सुनवाई जस्टिस संजय के.अग्रवाल और जस्टिस दीपक कुमार तिवारी की डीबी में हुई।

Read More : Sex Racket: शहर में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिले दो महिला और एक पुरुष, देखकर पुलिस के भी उड़े होश 

CG News: बता दें कि पूरा मामला वर्ष 2016 का है। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम नरियरा निवासी सतीश नोरगे को मुलमुला थाने की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में हिरासत में लिया था। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम में उसके शरीर पर 26 चोटों के निशान पाए गए। इस घटना की जांच के बाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह राजपूत, आरक्षक सुनील ध्रुव, दिलहरण मिरी व सैनिक राजेश कुमार के खिलाफ आइपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की सुनवाई करते हुए एट्रोसिटी स्पेशल कोर्ट ने साल 2019 में चारों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके खिलाफ आरोपियों ने हाई कोर्ट में अपील की, साथ ही मृतक सतीश की पत्नी ने इस सजा के खिलाफ आपत्ति जताते हुए हस्तक्षेप याचिका दाखिल की थी।

Read More : Ration Card e-KYC: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, ये काम नहीं करवाने से रद्दी हो जाएगा कार्ड, नहीं मिलेगा एक दाना भी अनाज 

उम्रकैद की सजा को घटाई गई

मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में हत्या की पूर्व मंशा सिद्ध नहीं हो पाई, लेकिन आरोपी यह जानते थे कि शारीरिक प्रताड़ना से गंभीर परिणाम हो सकते हैं। इस आधार पर अदालत ने इसे गैर इरादतन हत्या (आइपीसी 304 भाग-1) माना और उम्रकैद की सजा को घटाकर 10 साल के कठोर कारावास में बदल दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा कि अभियोजन यह साबित करने में विफल रहा कि आरोपी जानते थे कि मृतक अनुसूचित जाति से संबंधित है। इसलिए अदालत ने एससी-एसटी एक्ट की धाराएं हटाते हुए थाना प्रभारी को इस आरोप से बरी कर दिया।

यह मामला किस वर्ष का है और क्या हुआ था?

यह मामला वर्ष 2016 का है, जब सतीश नोरगे नामक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसकी हिरासत में मौत हो गई।

दोषियों को पहले क्या सजा दी गई थी?

2019 में एट्रोसिटी कोर्ट ने चारों पुलिसकर्मियों को आजीवन कारावास (उम्रकैद) की सजा दी थी।

हाईकोर्ट ने सजा क्यों घटाई?

कोर्ट ने माना कि हत्या की पूर्व नियोजित मंशा साबित नहीं हुई, लेकिन गंभीर चोट देने की आशंका के बावजूद पुलिस ने प्रताड़ना की। इस आधार पर इसे गैर-इरादतन हत्या माना गया।

क्या SC/ST एक्ट की धाराएं लागू रहीं?

नहीं, कोर्ट ने पाया कि मृतक की जाति संबंधी जानकारी साबित नहीं हो सकी, इसलिए SC/ST एक्ट की धाराएं हटाकर बरी कर दिया गया।

अब दोषियों को कितने वर्षों की सजा भुगतनी होगी?

उन्हें अब 10 वर्ष का कठोर कारावास भुगतना होगा।