सदन में गूंजा बिलासपुर के सीवरेज में डूबने से बच्चे की मौत का मुद्दा, विधानसभा अध्यक्ष ने खुद लिया संज्ञान, विभागीय मंत्री को दिए ये निर्देश

सदन में गूंजा बिलासपुर के सीवरेज में डूबने से बच्चे की मौत का मुद्दा : CG Vidhan Sabha Latest Update, Budget Satra Latest News

  •  
  • Publish Date - March 13, 2023 / 02:33 PM IST,
    Updated On - March 13, 2023 / 02:36 PM IST

रायपुरः CG Vidhan Sabha Latest Update होली की छुट्टी के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से फिर शुरू हो गया। बजट सत्र के 6वें दिन सदन में कई अहम मु्द्दा गूंजा। शून्यकाल में विधायक धर्मजीत सिंह, शैलेष पांडेय ने इस मुद्दे को उठाया। घटना को लेकर धर्मजीत सिंह और शैलेष पाण्डेय ने चिंता और दुख जाहिर किया। दोनों ने एक स्वर में खूले सिवरेज को बंद करने और मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। इसे लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री को मामला संज्ञान में लेने के लिए निर्देशित किया।

Read More : चुनावी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, BJP नेता की गोली मारकर हत्या, 10 लोग घायल

CG Vidhan Sabha Latest Update दरअसल, पिछले दिनों 17 साल के एक लड़के की मौत सीवरेज के गड्ढ़े में डूबने से हो गई थी। इस मामले को लेकर बिलासपुर विधायक ने सदन में कहा कि सीवरेज परियोजना बिलासपुर में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। अब तक इसकी टेस्टिंग भी पूरी नहीं हो सकी है। जगह-जगह सीवरेज के नाम पर गड्ढे खोद दिये गये हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। उन्होंने पिछले दिनों हुई 17 साल के लड़के की मौत हो गई थी। विधायक पांडेय ने इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पिछले दिनों 17 साल के एक लड़के की मौत पर पीड़ित परिवार को 10 लाख मुआवजा देने की मांग की।

Read More : केन्द्रीय विद्यालयों में निकली बंपर भर्ती, गेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन, हर महीने मिलेगी 39 हजार तक की सैलरी

योजना में जांच की मांग और अधिकारियों और ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने जांच के निर्देश दिये। जिसके बाद मंत्री रविंद्र चौबे ने इस प्रकरण में जांच की घोषणा की।