Cg Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cg Weather Update : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही गरज-चमक

  •  
  • Publish Date - April 30, 2023 / 07:51 AM IST,
    Updated On - April 30, 2023 / 07:51 AM IST

रायपुर : Cg Weather Update : प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। दिन भर की भीषण गर्मी के बाद शाम होते ही गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में नर्म और शुष्क हवाओं का आगमन जारी है। इसके चलते अभी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बीती रात को जमकर बारिश हुई है।

यह भी पढ़ें : DC vs SRH IPL 2023 : जीती हुई बाजी हारी दिल्ली कैपिटल्स, 34 गेंदों में बदला पूरा खेल, वॉर्नर की टीम की सबसे बड़ी गलती जानें यहां 

प्रदेश के के इन हिस्सों में होगी बारिश

Cg Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में नमी का आगमन जारी है और दक्षिण से आ रही हवाओं ने प्रदेश के तापमान को प्रभावित किया है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही प्रदेश के तापमान में विशेष परिवर्तन होने की भी संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही आने वाले कुछ दिनों में मौसम में लगातार बदलाव गॉन की संभावना जताई गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें