IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, शिखा राजपूत तिवारी बनाई गई अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी

IAS अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल, शिखा राजपूत तिवारी बनाई गई अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी Change in the charge of IAS officers in Cg

  •  
  • Publish Date - December 21, 2021 / 03:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुरः IAS officers in Chhattisgarh राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक शिखा राजपूत तिवारी को अतिरिक्त निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है। 2008 बैच के अधिकारी शिखा राजपूत तिवारी नापतौल विभाग में नियंत्रक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

IAS officers in Chhattisgarh वहीं सरगुजा संभाग में आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे जिनेविवा किण्डो को अब राज्य सरकार ने अब मंत्रालय भेज दिया है। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी जिनेविवा किण्डो अब मंत्रालय में सचिव की जिम्मेदारी पर रहेंगे।

IAS transfer in cg by Chandu Nirmalkar on Scribd

 

Ias transfer by Chandu Nirmalkar on Scribd