छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में ग्रामीणों की हत्या में शामिल रहे नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में ग्रामीणों की हत्या में शामिल रहे नक्सली ने किया आत्मसमर्पण

  •  
  • Publish Date - February 13, 2022 / 06:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

दंतेवाड़ा, 13 फरवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में अलग-अलग घटनाओं में तीन ग्रामीणों की हत्या में कथित रूप से संलिप्त रहे 25 वर्षीय एक नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मंगलू पोयाम नामक इस नक्सली ने शनिवार को पुलिस के सामने हथियार डाल दिया।

उन्होंने कहा कि पोयाम ने ‘खोखली’ एवं ‘अमानवीय’ माओवादी विचारधारा से मोहभंग को अपने आत्मसमर्पण का कारण बताया।

तिवारी के अनुसार, वह विद्रोहियों की इंद्रावती क्षेत्र समिति के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय था तथा बीजापुर जिले में 2014-15, 2016 और 2019 में पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में तीन ग्रामीणों की हुई हत्या एवं एक और नक्सली घटना में शामिल था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आत्मसमर्पण के बाद पोयाम का अब राज्य सरकार की नीति के अनुसार पुनर्वास कराया जाएगा।

भाषा राजकुमार दिलीप

दिलीप