Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: ओसाका (जापान) में वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन छत्तीसगढ़ पैवेलियन में उमड़ी रौनक, 22 हजार से अधिक दर्शकों ने किया अवलोकन

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: ओसाका (जापान) में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन आकर्षण का केंद्र बन गया।

  •  
  • Publish Date - August 25, 2025 / 08:16 AM IST,
    Updated On - August 25, 2025 / 08:20 AM IST

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan/Image Credit: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • ओसाका (जापान) में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन आकर्षण का केंद्र बन गया।
  • उद्घाटन दिवस पर 22 हजार से अधिक दर्शक छत्तीसगढ़ पैवेलियन पहुंचे।
  • दर्शकों ने छत्तीसगढ़ पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की विरासत, उद्योग और पर्यटन की अनूठी झलक का अनुभव किया।

रायपुर: Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: ओसाका (जापान) में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 के पहले दिन ही छत्तीसगढ़ पैवेलियन आकर्षण का केंद्र बन गया। उद्घाटन दिवस पर 22 हजार से अधिक दर्शकों ने यहाँ पहुँचकर छत्तीसगढ़ की विरासत, उद्योग और पर्यटन की अनूठी झलक का अनुभव किया।

भारत सरकार के इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO) के आमंत्रण पर 24 से 30 अगस्त 2025 तक भारत पैवेलियन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहा है। आज इस भव्य पैवेलियन का विधिवत शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें: DMF scam chhattisgarh: डीएमएफ निविदा घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई.. दो सहायक आयुक्त गिरफ्तार, IBC24 के ‘ऑपरेशन रावण’ का असर

छत्तीसगढ़ : संस्कृति, उद्योग और अवसरों का संगम

पैवेलियन को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह आगंतुकों को एक जीवंत अनुभव प्रदान करता है। पवेलियन में छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धि, औद्योगिक शक्ति और पर्यटन की संभावनाओं को सुंदर रूप से पिरोया गया है। यह वैश्विक दर्शकों को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराता है।

Image Credit: CG DPR

पर्यटन और विरासत की छटा

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की धरती की सुंदरता और धरोहर को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है। नवा रायपुर, देश का पहला ग्रीनफील्ड स्मार्ट सिटी, जिसे निवेश और औद्योगिक प्रगति के लिए तैयार किया गया है, यहाँ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा।

छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक पहचान चित्रकोट जलप्रपात ने भी सबका ध्यान खींचा। भारत का सबसे चौड़ा जलप्रपात होने के कारण इसे “भारत का नियाग्रा” कहा जाता है।

इतिहास और आस्था की झलक देने वाला सीतापुर (Sirpur) पैवेलियन में प्रमुख रूप से प्रदर्शित है। यह 8वीं शताब्दी ईस्वी से जुड़ा भारत का एक विशाल बौद्ध स्थल है, जो छत्तीसगढ़ की गहरी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का परिचायक है। भारत और जापान की सांस्कृतिक विरासत के इस जुड़ाव में, छत्तीसगढ़ बुद्ध के विचारों और शिक्षाओं से प्रेरित होकर शांति, समावेश और सतत विकास के साझा मूल्यों को आगे बढ़ाता है।

यह भी पढ़ें: Today weather: इन 22 जिलों में आज भयंकर बारिश की चेतावनी.. कलेक्टर और एसपी अलर्ट पर, तीन-तीन मानसूनी सिस्टम हुआ एक्टिव

औद्योगिक शक्ति और लॉजिस्टिक हब के रूप में छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: पैवेलियन में छत्तीसगढ़ की रणनीतिक भौगोलिक स्थिति पर विशेष बल दिया गया। राज्य की केंद्रीय स्थिति और मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क उसे देश के भीतर सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब बनाते हैं।

विनिर्माण, वस्त्र, आईटी/आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और ग्रामोद्योग जैसे क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ की तेजी से हो रही प्रगति को भी यहाँ प्रदर्शित किया गया है। यह वैश्विक निवेशकों के लिए राज्य को निवेश-तैयार गंतव्य के रूप में स्थापित करता है।

Image Credit: CG DPR

यह भी पढ़ें: JP Nadda in Jabalpur: आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा.. संभागीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात और बैठक, आशा कार्यकर्ताओं से संवाद भी

कला और शिल्प की पहचान

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: छत्तीसगढ़ की पहचान उसकी लोककला और हस्तशिल्प में भी झलकती है। पैवेलियन में बस्तर की ढोकरा कला—4,000 वर्ष पुरानी जीआई टैग प्राप्त धातु शिल्प-अपने अनगढ़ सौंदर्य और मौलिकता से सबको आकर्षित कर रही है।

इसी तरह, कोसा सिल्क, जिसे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक आत्मा कहा जाता है, पैवेलियन का मुख्य आकर्षण बना। यह अपनी प्राकृतिक चमक, मजबूती और आकर्षण के लिए विख्यात है और राज्य के वनों में पाए जाने वाले एंथरेया मायलिट्टा रेशमकीट से तैयार किया जाता है।

कोसा से बनी कलात्मक इंस्टॉलेशन छत्तीसगढ़ की आत्मा को व्यक्त करती है—जहाँ आध्यात्मिकता, प्रकृति और विकास का संतुलन साफ़ दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: प्रदेश के इन जिलों में अगले चार दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जान ले मौसम का हाल 

वैश्विक मंच पर छत्तीसगढ़ की दमदार उपस्थिति

Chhattisgarh Pavilion In Osaka Japan: वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन की शानदार शुरुआत और रिकॉर्डतोड़ दर्शक संख्या ने आने वाले सप्ताह की दिशा तय कर दी है। यह पैवेलियन न केवल सांस्कृतिक विविधता का उत्सव है, बल्कि छत्तीसगढ़ को सतत औद्योगिक प्रगति और वैश्विक निवेश अवसरों के उभरते केंद्र के रूप में स्थापित करता है।

वर्ल्ड एक्सपो 2025 में छत्तीसगढ़ पैवेलियन की खासियत क्या है?

छत्तीसगढ़ पैवेलियन में संस्कृति, पर्यटन, उद्योग और हस्तशिल्प की अनूठी झलक दिखाई गई है, जो वैश्विक दर्शकों को आकर्षित कर रही है।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन में कौन-कौन से पर्यटन स्थल प्रदर्शित किए गए हैं?

चित्रकोट जलप्रपात, सिरपुर (Sirpur) का बौद्ध स्थल और नवा रायपुर स्मार्ट सिटी को प्रमुख रूप से प्रदर्शित किया गया है।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन में कौन-सी कला और शिल्प को प्रदर्शित किया गया है?

बस्तर की ढोकरा कला और कोसा सिल्क छत्तीसगढ़ पैवेलियन के मुख्य आकर्षण हैं।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन का उद्देश्य क्या है?

इसका उद्देश्य छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर, औद्योगिक शक्ति और निवेश की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना है।

छत्तीसगढ़ पैवेलियन वर्ल्ड एक्सपो 2025 में कब तक चलेगा?

यह पैवेलियन 24 से 30 अगस्त 2025 तक भारत पैवेलियन के अंतर्गत प्रदर्शित होगा।