छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

Ads

छत्तीसगढ़: बीजापुर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए

  •  
  • Publish Date - January 29, 2026 / 02:07 PM IST,
    Updated On - January 29, 2026 / 02:07 PM IST

बीजापुर, 29 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के दक्षिणी हिस्से के जंगल में आज सुबह सात बजे गोलीबारी शुरू हुई, जब ‘डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड’ (डीआरजी) की एक टीम इलाके में हथियारबंद माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि अब तक मुठभेड़ स्थल से दो माओवादियों के शवों के साथ एक एके 47 राइफल, एक 9एमएम पिस्टल, अन्य हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में अभियान अभी भी जारी है।

इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 22 माओवादी मारे जा चुके हैं।

इससे पहले तीन जनवरी को, बस्तर क्षेत्र में दो मुठभेड़ों में 14 माओवादी मारे गए थे, जिसमें बीजापुर सहित सात जिले शामिल हैं।

पिछले साल, छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में कुल 285 माओवादी मारे गए थे। केंद्र सरकार ने वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के लिए इस साल 31 मार्च की समय सीमा तय की है।

भाषा सं संजीव

संतोष

संतोष

संतोष