Chhattisharh News: छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, एक साथ मिलेगा इतने महीने का चावल, खाद्य सचिव ने बैठक में दिए ये निर्देश

छत्तीसगढ़ के राशनकार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, एक साथ मिलेगा इतने महीने का चावल, Chhattisgarh's Ration Card Holders will Get Rice For Three Months at Once

  •  
  • Publish Date - May 28, 2025 / 06:56 PM IST,
    Updated On - May 28, 2025 / 06:56 PM IST

Chhattisharh News| Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • 81 लाख राशनकार्ड धारकों को तीन महीने जून, जुलाई, अगस्त का चावल एकसाथ मिलेगा ।
  • 1 से 7 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ के तहत सभी उचित मूल्य दुकानों पर वितरण।
  • बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण और रसीद अनिवार्य – तकनीक से पारदर्शिता सुनिश्चित।

रायपुर: Chhattisharh News: छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्त-तीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Read More : Love Jihad In Hata: MP में लव जिहाद का एक और सनसनीखेज मामला! रात के अंधेरे में घर में घुसकर नाबालिग से हैवानियत, परिजनों ने रंगेहाथों पकड़ा

Chhattisharh News: राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।

Read More : COVID-19 Active Cases India: कोरोना को लेकर देशभर में बढ़ी टेंशन… 1200 के पार हुए एक्टिव केस, मचा हाहाकार 

खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए। खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

Read More : Chhattisgarh Mausam: आखिरकार छत्तीसगढ़ में भी हो गई मानसून की एंट्री, 13 दिन पहले ही पहुंचा बस्तर, इन 29 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण अविरत जारी रह सके। बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

 

चावल उत्सव कब मनाया जाएगा?

यह उत्सव 1 जून से 7 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा।

राशन कार्ड धारकों को कितने महीने का चावल मिलेगा?

जून, जुलाई और अगस्त—तीनों महीने का चावल एक साथ मिलेगा।

चावल कैसे मिलेगा? क्या कोई दस्तावेज़ चाहिए?

लाभार्थी को ई-पॉस मशीन पर बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण कराना होगा और उसे रसीद भी दी जाएगी।

क्या बारिश के मौसम में दूरस्थ गांवों में भी राशन मिलेगा?

हां, मानसून में पहुंचविहीन होने वाली 249 दुकानों में पहले से चावल भंडारण करने के निर्देश दिए गए हैं।

चावल वितरण की निगरानी कैसे होगी?

हर दुकान पर निगरानी समिति की उपस्थिति में वितरण होगा और पूरी प्रक्रिया की निगरानी प्रशासन करेगा।