लॉकडाउन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान, कही ये बड़ी बात, इधर आश्रम के 4 बच्चे संक्रमित

बढ़ते संक्रमण के दर और लॉकडाउन को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर बयान दिया है।

  •  
  • Publish Date - January 8, 2022 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुर, सुकमा। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के दर और लॉकडाउन को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फिर बयान दिया है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

सीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में अभी लॉकडाउन की जरूरत नहीं है। अपने बयान में सीएम बघेल ने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए जो आवश्यक कदम है उठाए जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण रोकने काम हो रहा है। वहीं लॉकडाउन देश-प्रदेश के आंकड़ों का अध्ययन कर निर्णय होगा। आर्थिक गतिविधियों पर रोक नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें: पिछले दो दिन से प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बरिश, कई जगहों पर गिरे ओले, किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

चार बच्चे संक्रमित
सुकमा जिले के गादीरास इलाके में स्थित मिच्चिपारा पोटाकेबीन आश्रम में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं। सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित चार बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है।

यह भी पढ़ें:  सुन लो KCR मैं शिवराज सिंह चौहान हूं….जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक…

CMHO सीबी प्रसाद बनसोड़ ने आश्रम के चार बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने कीजानकारी दी है। बताया कि बच्चे सर्दी, खांसी, बुखार से ग्रसित थे। वहीं अब जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल सभी को इलाज के लिए आईसोलेशन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें: कमलू पुनेम और मंगी पुनेम की कर दी गई है हत्या, बस्तर IG सुंदर राज पी ने दी जानकारी