IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: रायपुर। हर साल की तरह इस साल भी IBC24 समाचार चैनल प्रदेश के हर जिले की टॉपर बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित करने जा रहा है। राजधानी रायपुर स्थित होटल बेबीलॉन केपिटल में हो रही इस भव्य आयोजन में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी उपस्थित रहीं। होनहारों के सम्मान के इस मौके पर आईबीसी-24 के चेयरमैन सुरेश गोयल और गोयल ग्रुप के डायरेक्टर राजेन्द्र गोयल, एमडी नरेंद्र गोयल एवं दिनेश गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही।
इसके पूर्व कार्यक्रम का आगाज करते हुए प्रेरणा स्रोत के रूप में मौजूद विशेष अतिथ श्रद्धा शुक्ला ने अपने अनुभव शेयर किए हैं, श्रद्धा शुक्ला छत्तीसगढ़ की प्रथम आईएएस टॉपर रही हैं। वहीं विशेष अतिथि छत्तीसगढ़ के एग्रो बिजनेस स्टार्टअप कुलदीप पटेल ने भी अपने बिजनेस से संबंधित अनुभव शेयर किए। उन्होंने बताया कि वे किस तरह से अपने जीवन में सफलता पायी है। इनके अलावा विशेष अतिथि के रूप में चित्रसेन साहू जो कि एक पैरा माउंटेनियर हैं वे भी मौजूद रहे और अपनी सफलता की कहानी सुनाई। जो कि उपस्थित छात्र छात्राओं के लिए काफी प्रेरणा दायक रही। मंच पर इन अतिथियों का सम्मान क्रमश: बिजनेस टीम के सीनियर मैनेजर यासर खान, रिजनल बिजनेस हेड रविकांत डिमोले और आईबीसी न्यूज के इनपुट एडिटर संजय शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।
IBC24 Swarn Sharda Scholarship-2022: इस साल प्रदेश के 28 जिलों से 30 छात्राओं ने सीजी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर कीर्तिमान रचा है, वहीं प्रदेश के पांचों संभाग से 5 बेटों ने टॉप किया है। इन सभी छात्र छात्राओं को आईबीसी-24 की ओर से स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान किया जा रहा है। इसके तहत आईबीसी स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप में चयनित बेटियों को 50-50 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का चेक और प्रमाण पत्र देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों इन छात्राओं का सम्मान किया जाना है।
बता दें कि स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप का आयोजन 2016 से नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके तहत मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सभी संभाग टॉपर बेटे और जिला टॉपर बेटियों को सम्मानित किया जाता है।