Publish Date - May 9, 2025 / 04:01 PM IST,
Updated On - May 9, 2025 / 04:01 PM IST
Sushasan Tihar | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
अटल डिजिटल सेवा केंद्र में नागरिक सेवाएं जैसे जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन, और बिजली बिल भुगतान जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
बिसनी बाई ध्रुव और सविता ने इस केंद्र से पैसा आहरित किया, जिससे इस डिजिटल सुविधा का प्रभावी रूप से उपयोग दिखा।
बलौदाबाजार: Sushasan Tihar सुशासन तिहार के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज कसडोल विकासखंड के बल्दाकछार पहुंचे। इस दौरान साय ने अटल डिजिटल सेवा केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने केंद्र संचालक व्हीएलई रोशन लाल पटेल से संचालन एवं उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान बल्दाकछार की बिसनी बाई ध्रुव एवं घिरघोल की सविता ने अपने बैंक खाते से एक- एक हजार रुपये आहरित किये।
Sushasan Tihar मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार लोगों को अधिक से अधिक- सुविधा मुहैया कराने प्रतिबद्ध है। अटल डिजिटल सेवा केंद्र शुरू होने से अब बैक जाना नहीं पड़ेगा, बैंकिंग सहित अन्य सुविधाएं यहीं से मिल जाएगगी। उन्होंने ग्रामीणों को अटल डिजिटल सुविधा केंद्र क़ा लाभ लेने कहा।
बिसनी बाई ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खुल जाने से बहुत सुविधा हो रही है। अब गांव में रोजी मजदूरी करने के बाद थोड़ा समय मिलने पर सुविधा केंद्र से पैसा निकाल लेते हैं।
व्हीएलई रोशन पटेल ने बताया कि अटल डिजिटल सुविधा केंद्र बल्दाकछार का शुभारंभ
पंचायती राज दिवस पर 24 अप्रैल 2025 को हुआ है। इस केंद्र में नागरिक सुविधाएं अंतर्गत जन्म-मृत्यु पंजीयन एवं प्रमाण पत्र, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन, राजस्व सेवाएं, सीएससी आईडी,वित्तीय सेवाएं अंतर्गत नगद आहारण,फंड ट्रांसफर, बीमा ऑनलाइन, पेंशन, पैन कार्ड, तथा सीएससी सेवाएं अंतर्गत सरकारी योजनाओ का पंजीयन, पासपोर्ट आवेदन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, ई -डिस्ट्रिकट सेवाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
"अटल डिजिटल सेवा केंद्र" क्या है और इसमें कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान की जाती हैं?
अटल डिजिटल सेवा केंद्र एक ऐसी सुविधा है जहां नागरिक विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे जन्म-मृत्यु पंजीयन, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, बिजली बिल भुगतान, यात्रा टिकट बुकिंग, और सीएससी सेवाएं।
"अटल डिजिटल सेवा केंद्र" के जरिए बैंकिंग सेवाएं कैसे प्राप्त की जा सकती हैं?
ग्रामीण अब अटल डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से नकद आहरण, फंड ट्रांसफर, बीमा, पेंशन, और पैन कार्ड जैसी वित्तीय सेवाओं का लाभ ले सकते हैं, जिससे उन्हें अब बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
"अटल डिजिटल सेवा केंद्र" किस दिन और कहां शुरू हुआ था?
अटल डिजिटल सेवा केंद्र का उद्घाटन 24 अप्रैल 2025 को पंचायती राज दिवस के मौके पर बल्दाकछार में किया गया था।