कटेकल्याण गांव पहुंचे सीएम बघेल, मां दंतेश्वरी का लिया आशीर्वाद, 67 देवगुडियों का किया लोकार्पण…
CM Baghel reached Katekalyan village, took blessings of mother Danteshwari, inaugurated 67 Devgudis: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा के कटेकल्याण पहुंचे। जहां उन्होने डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया और फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं की तारीफ की।
कटेकल्याण । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दंतेवाड़ा के कटेकल्याण पहुंचे। जहां उन्होने डेनेक्स गारमेंट फैक्ट्री का अवलोकन किया और फैक्ट्री में काम करने वाली महिलाओं की तारीफ की। जिसके बाद CM मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच माता का आशीर्वाद लिया। CM ने फिर 67 देवगुडियों का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होने बाजार स्थल में लोगों से भेंट मुलाकात की।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
Read more : कपड़े देने को तैयार नहीं बड़े ब्रांड, सनी लियोनी ने बताई अपनी पीड़ा
सीएम ने कटेकल्याण के लोगों को बडी सौगातें भी दी। मिनी स्टेडियम निर्माण की घोषणा। कटेकल्याण में बिजली सब स्टेशन , मोखपाल में मंगल भवन का निर्माण, कटेकल्याण दंतेश्वरी मंदिर के तालाब सौंदर्यीकरण, लखारास में एनीकट का निर्माण, कुआकोंडा में पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की।

Facebook



