एक्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूली बच्चों की शिकायत पर प्राचार्य को किया निलंबित

CM Bhupesh Baghel in action : एक्शन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्कूली बच्चों की शिकायत पर प्राचार्य को किया निलंबित

  •  
  • Publish Date - September 18, 2022 / 05:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

बालोद। CM Bhupesh Baghel in action  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए आम लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम अब की बार बालोद जिले के दौरे पर है। वहीं पहले की तरह इस बार भी सीएम बघेल ने कार्यक्रम में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ तीखें तेवर दिखाए हैं।

यह भी पढ़ें :  आलिया को नजरअंदाज कर ट्रोल हुए रणबीर, अब सोशल मीडिया पर शेयर की प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर, लोगों ने कहा…

CM Bhupesh Baghel in action  : मुख्यमंत्री ने शिकायत सुनने के बाद तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बालोद जिले जेवरतला गांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम ने बच्चों से बात की। इस दौरान बच्चों ने स्कूल प्राचार्य की शिकायत की। जिसके बाद सीएम बघेल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पिनकापार में पदस्थ प्राचार्य संगीता खोबरागड़े को निलंबित करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें :  प्लानिंग करके शिक्षक को उतारा मौत के घाट, दो दिन बाद पुलिस ने भेजा हवालात… यहां का है मामला

हटाए गए पीडब्ल्यूडी के ईएनसी

CM Bhupesh Baghel in action  : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार सड़कों की समीक्षा कर रहे हैं। इस बीच भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भी खराब सड़कों की शिकायतें भी आ रही है। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीडब्ल्यूडी विभाग के ईएनसी अधिकारी को वीके भतपहरी को हटाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हटाने के निर्देश दिए। वहीं अब केके पीपरी को पीडब्ल्यूडी विभाग का ईएनसी बनाया गया है।

और भी है बड़ी खबरें…