मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, चंदखुरी में तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल रायपुर और दुर्ग जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल! CM Bhupesh Baghel will participate

  •  
  • Publish Date - April 21, 2023 / 09:45 PM IST,
    Updated On - April 21, 2023 / 09:45 PM IST

CM Bhupesh congratulated the new Governor of Chhattisgarh

रायपुर। CM Bhupesh Baghel will participate मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल, शनिवार को अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस, श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम, माता कौशल्या महोत्सव तथा ईद-उल-फितर समेत रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे 22 अप्रैल को ही दुर्ग जिले अंतर्गत आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह और मां कर्मा जयंती महोत्सव में भी हिस्सा लेंगे।

Read More: नर्मदा में डुबकी लगाकर मुस्लिम युवक ने किया धर्म परिवर्तन, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अपनाया हिंदू धर्म

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 22 अप्रैल को सुबह 10.10 बजे राजधानी रायपुर के ईदगाह भाठा मैदान में आयोजित ईद-उल-फितर कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे इसके पश्चात पूर्वान्ह 11 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, यहां मुख्यमंत्री बघेल अक्ती तिहार एवं माटी पूजन दिवस- 2023 कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही कृषक सभागार भवन एवं महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय कैम्प कार्यालय और नव निर्मित क्लस्टर क्लासरूम भवन का उद्घाटन करेंगे।

Read More: Eid-ul-Fitra: राजधानी समेत इन शहरों में हुआ चांद का दीदार, कल मनाई जाएगी ईद, होगा दावतों का दौर

मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा गातापार (बेल्हारी) ग्राम, पाटन के लिए रवाना होंगे। गातापार में मुख्यमंत्री सामूहिक आदर्श विवाह एवं विशाल कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे और दोपहर 4.35 बजे कुम्हारी के लिए रवाना होंगे। कुम्हारी में दोपहर 4.55 बजे मुख्यमंत्री बाजार चौक स्थित मां कर्मा भवन में नगर इकाई संघ द्वारा आयोजित मां कर्मा जयंती महोत्सव में शामिल होंगे।

Read More: 28 मई को इस स्टेडियम में खेला जाएगा IPL का फाइनल मुकाबला, BCCI ने की प्लेऑफ मैचों की तारीख और स्थलों की घोषणा

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शाम 6.10 बजे रायपुर पहुंचेंगे और समता कॉलोनी स्थित मंगलम भवन तथा शाम 6.50 बजे बैरन बाजार स्थित आशीर्वाद भवन में आयोजित श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 7.20 बजे चंदखुरी के लिए रवाना होंगे और शाम 7.50 बजे चंदखुरी में आयोजित तीन दिवसीय माता कौशल्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक