CM Bhupesh Baghel EXCLUSIVE Interview: अपने बेटे को राजनीति में लाएंगे भूपेश बघेल? IBC24 के सवाल पर सीएम ने कही ये बड़ी बात

CM Bhupesh Exclusive Interview: Will Bhupesh Baghel bring his son into politics?

  •  
  • Publish Date - September 2, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

CM Bhupesh Baghel EXCLUSIVE Interview

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आईबीसी-24 के साथ खास बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं के साथ साथ विभिन्न राजनीति मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी। सह-कार्यकारी संपादक बरुण सखाजी के साथ विस्तृत बातचीत के दौरान परिवार के राजनीति में आने के सवाल पर सीएम भूपेश ने कहा कि यह मैं तय नहीं कर सकता। मैंने मेरे बेटे और बेटियों को बोला, पढ़ो, लिखो, काबिल बनो और जो अच्छा रोजगार माध्यम हो वह करो। हम लोग माता-पिता के तौर पर अपनी क्षमता से जो आपको आपके लक्ष्य के लिए उपलब्ध करा पाएंगे कराएंगे। मैंने तो कहा बेटे से, हमारा पुस्तैनी काम खेती है, खेती सीखो और करो। मैं न तो उन्हें यह कहूंगा कि राजनीति में आ जाओ न यह कहूंगा कि राजनीति में मत आओ। उन्हें आना होगा तो आएंगे नहीं आना होगा तो नहीं आएंगे। न मैं सपोर्ट करूंगा न विरोध।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

वहीं उन्होंने अपने बेटियों को लेकर कहा कि बेटियां भी अपने-अपने घरों में कोई जॉब करेगी कोई जो उनके घरों में तय होगा वह करेंगी। वहीं राजनीति को लेकर कहा कि राजनीति सेवा का साधन है। जब हम कुछ करना चाहते हैं और उसे कर पाते हैं तो उसका एक परिपूर्ण रास्ता राजनीति है। यह धन, संसाधन, रुतबा आदि का साधन कतई नहीं है।