बिरनपुर हिंसा में मृतक के परिजनों से सीएम भूपेश ने की बात, बंधाया ढ़ांढस, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

बिरनपुर हिंसा में मृतक के परिजनों से सीएम भूपेश ने की बात, CM Bhupesh talked to the relatives of the deceased in Biranpur violence

  •  
  • Publish Date - April 12, 2023 / 07:11 PM IST,
    Updated On - April 12, 2023 / 07:11 PM IST

CM Bhupesh talked Biranpur violence Victim Family

रायपुरः CM Bhupesh talked Biranpur violence Victim Family मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बेमेतरा जिले के ग्राम बिरनपुर की घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के परिवारजनों से दूरभाष पर चर्चा की और परिवारजनों को ढ़ांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दुख के इस क्षण में आपके साथ हैं। आपके परिवार को न्याय मिलेगा, दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Read More : 40 की उम्र में एक्ट्रेस ने चलाया हुस्न का जादू, अपने हॉटनेस से इंटरनेट का पारा किया हाई

CM Bhupesh talked Biranpur violence Victim Family घटना में मृतक भुनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री का आभार वक्त करते हुए कहा कि जो आपके द्वारा इस संकट के समय जो पहल की गई है उसके लिए हम आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई का आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का अश्वासन दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बिरनपुर की घटना में मृतक के परिवार को 10 लाख रूपए तथा एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की घोषणा की है।

Read More : यहाँ दफ्तर, रेलवे स्टेशन व मॉल में अनिवार्य हुआ मास्‍क, कोविड-19 की नई गाइडलाइन हुई जारी

मुख्यमंत्री से दूरभाष पर हुई चर्चा के दौरान मृतक के परिवारजनों के साथ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू और समाज के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।