CM Baghel tweet on declaration of election date in Chhattisgarh
सक्ती। CG Vidhansabha Chunav 2023 प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंताजर कर रहे हैं। तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज बस्तर का दौरा किया। इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला। जिसका पलटवार अब सीएम भूपेश ने किया है।
CG Vidhansabha Chunav 2023 दरअसल, सीएम भूपेश इस वक्त सक्ती दौरे पर है। सक्ती जिले के डभरा विकासखंड प्रवास के दौरान दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक के 170 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
सीएम भूपेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बोनस बंद किया। रमन सिंह के समय का 2 साल का बोनस बचा है। मैंने पीएम को चिट्ठी लिखा है। बोनस देने की अनुमति दे दे। किसानों का 4 हजार करोड़ का बोनस देने तैयार हूं।