सीएम ने कांसे की थाली में किया भोजन, छत्तीसग​ढ़ी के पारंपरिक व्यंजनों का उठाया लुत्फ

CM served food on a bronze plate, enjoyed the traditional cuisine of Chhattisgarhi

  •  
  • Publish Date - October 10, 2022 / 06:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Bhupesh Baghel Allegation On Dr Raman

cm bupesh baghel enjoyed the traditional cuisine of Chhattisgarhi: कवर्धा; छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कवर्धा जिले का किया दौरा। इस दौरान सीएम ने पवन साहू के घर छत्तीसग​ढ़ी पारंपरिक भोजन का उठाया लुत्फ। सीएम को कांसे की थाली में परोसा गया भोजन। भोजन में दाल, चावल, लाल भाजी, गुमी भाजी, भजिया कढ़ी, उड़द का बड़ा, चीला, फरा, बड़ी, बिजौडी व्यंजन परोसा गया। भोजन के बाद सीएम ने साहू परिवार को शाल, साड़ी भेंट किया ,जिसके बाद सीएम ने कहा कवर्धा क्षेत्र से मेरा पुराना नाता रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश व्यापी अभियान के तहत सोमवार 10 अक्टूबर यानि की आज से कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर है ।

यह भी पढ़े: महिला एशिया कप: भारत ने अंतिम ग्रुप मैच में थाईलैंड को नौ विकेट से रौंदा

30 से ज्यादा विधानसभाओं का दौरा कर चुके हैं सीएम

cm bupesh baghel enjoyed the traditional cuisine of Chhattisgarhi; आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से भेंट-मुलाकात के अभियान की शुरुआत 4 मई से की है। मुख्यमंत्री अब तक भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 17 जिलों के 35 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। मुख्यमंत्री अब तक सरगुजा, बस्तर, बिलासपुर संभाग, दुर्ग संभाग के बालोद और कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा में जनचौपाल के माध्यम से जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संपर्क-संवाद समाधान के ध्येय के साथ अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से सीधी बात और उनकी समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी कर रहे हैं।