CG Hindi News: सीएम साय कल पंजीयन विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ, मेसर्स रैक बैंक के एआई डाटा सेंटर का होगा शिलान्यास

CG Hindi News: सीएम साय कल पंजीयन विभाग की 10 नवीन सुविधाओं का करेंगे शुभारंभ, मेसर्स रैक बैंक के एआई डाटा सेंटर का होगा शिलान्यास

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 09:47 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 09:47 PM IST

CG Hindi News/ Image source: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 10 नई डिजिटल पंजीयन सेवाओं और एआई डाटा सेंटर का शुभारंभ करेंगे
  • पंजीयन प्रक्रिया अब होगी पूरी तरह ऑनलाइन, पेपरलेस और पारदर्शी।
  • 1000 करोड़ के निवेश से बनेगा देश का अत्याधुनिक AI Data Center – 500 से ज्यादा रोजगार अवसर

रायपुर: CG Hindi News मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 3 मई को नवा रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में पंजीयन (रजिस्ट्री) विभाग की नवाचार आधारित 10 नवीन सुविधाओं का शुभारंभ और मेसर्स रैक बैंक द्वारा प्रस्तावित अत्याधुनिक एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे। यह कार्यक्रम राज्य के डिजिटल बुनियादी ढ़ांचे को सुदृढ़ बनाने और आम नागरिकों को पारदर्शी, सरल तथा तकनीकी सुलभ सेवाएं प्रदान करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण कदम होगा।

Read More: Girl Boy in Obscene Situation: शिवा शर्मा बनकर लॉज में रुका था युवक, संदिग्ध हालात में युवती संग रंगे हाथों पकड़ा… असली नाम खुलते ही मच गया हड़कंप!

CG Hindi News पंजीयन विभाग द्वारा आम नागरिकों की सुविधा, पारदर्शिता और दस्तावेजों की सुरक्षा के उद्देश्य से पंजीयन प्रणाली को पूरी तरह डिजिटल और सरल बनाया गया है। इन सुविधाओं में आधार आधारित प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च एवं डाउनलोड, कैशलेस भुगतान, डिजीलॉकर, व्हाट्सएप नोटिफिकेशन, घर बैठे रजिस्ट्री, डिजीडॉक्यूमेंट, स्वतः नामांतरण जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं। इन सुविधाओं से रजिस्ट्री प्रक्रिया, पेपरलेस सुरक्षित और नागरिकों के लिए सहज हो सकेगी। अब आम नागरिक रजिस्ट्री से जुड़ी सेवाएं घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे, जिससे समय, श्रम और धन की बचत होगी।

Read More: Skanda Sashti 2025: स्कंद षष्ठी की पूजा के समय करे इस मंत्र का जाप, हर समस्या से मिलेगा छुटकारा 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साय द्वारा जिस एआई डाटा सेंटर का शिलान्यास किया जाएगा, वह नवा रायपुर के सेक्टर 22 में विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 5 मेगावॉट क्षमता का यह केंद्र पर्यावरण संरक्षण मानकों का पालन करते हुए सौर ऊर्जा आधारित होगा तथा भविष्य में इसकी क्षमता 150 मेगावॉट तक विस्तार की जा सकेगी। लगभग 1000 करोड़ के निवेश वाली इस परियोजना से 500 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह इकाई राज्य की औद्योगिक नीति वर्ष 2024-30 के तहत एंकर यूनिट के रूप में विकसित होगी। इसके साथ ही राज्य में आईटी, आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स और डेटा सेवाओं से जुड़े एक नए इको-सिस्टम के विकास की नींव रखी जाएगी।

पंजीयन विभाग की "नई सुविधाएं" क्या-क्या हैं?

इनमें आधार प्रमाणीकरण, ऑनलाइन सर्च, कैशलेस पेमेंट, डिजीलॉकर, घर बैठे रजिस्ट्री और व्हाट्सएप नोटिफिकेशन जैसी तकनीकी सेवाएं शामिल हैं।

क्या अब रजिस्ट्री के लिए कार्यालय जाना ज़रूरी नहीं रहेगा?

नई सुविधा के तहत "घर बैठे रजिस्ट्री" की सुविधा मिलेगी, जिससे नागरिक ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए कार्य कर सकेंगे।

नवा रायपुर में बनने वाला AI Data Center किस उद्देश्य से बनाया जा रहा है?

यह केंद्र डिजिटल सेवाओं को सशक्त करने के साथ-साथ आईटी व डेटा इकोसिस्टम का निर्माण करेगा और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।