CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय आज करेंगे एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन, सभी दिग्गज नेता रहेंगे उपस्थित

CM Vishnudeo Sai News: सीएम विष्णु देव साय आज एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन करेंगे।

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 07:43 AM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 07:45 AM IST

Chhattisgarh News/ Image Source: CG DPR

HIGHLIGHTS
  • आज एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन करेंगे सीएम।
  • राज्य के औद्योगिक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को मिलेगी एक नई दिशा।
  • 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार हो रहा है उपलब्ध।

रायपुर: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 19 जुलाई को नवा रायपुर, अटल नगर के सेक्टर-5 में एस्पायर फार्मास्युटिकल के अत्याधुनिक इकाई का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे।

छत्तीसगढ़ को औद्योगिक और चिकित्सा नवाचार का हब बनाने की दिशा में एस्पायर फार्मास्यूटिकल इकाई का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है। यह ‘मेक इन छत्तीसगढ़’ अभियान का हिस्सा है। यह संस्थान अनुसंधान, विकास और निर्यात के लिए भविष्य में छत्तीसगढ़ का केंद्र बनेगा। यह हाई-टेक फार्मा इकाई न केवल नवीनतम तकनीकों से सुसज्जित है, बल्कि यह राज्य के औद्योगिक एवं स्वास्थ्य क्षेत्र को भी एक नई दिशा देगी। यह यूनिट फार्मास्युटिकल्स निर्माण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को आत्मनिर्भर बनाएगी और राज्य को वैश्विक औषधि मानचित्र पर स्थापित करने में मदद करेगी। यह इकाई अत्याधुनिक और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर आधारित तथा स्वचालित और पर्यावरण-संवेदनशील उत्पादन इकाई हैै। इस इकाई में लगभग 100 से अधिक युवाओं को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है।

यह भी पढ़ें: CG Crime: होटल में युवती से हैवानियत! लाभ दिलाने के नाम पर बुलाया, फिर कमरें में जो हुआ जानकर कांप उठे रूह

सभी दिग्गज नेता होंगे शामिल

CM Vishnudeo Sai News:  कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अति विशिष्ट अतिथि, उपमुख्यमंत्री अरूण साव, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल और सांसद विजय बघेल, विधायक किरण सिंह देव, अजय चन्द्राकर, राजेश मूणत, अमर अग्रवाल, पुरन्दर मिश्रा, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू, इंद्र कुमार साहू, गुरू खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, ललित चन्द्राकर, गजेन्द्र यादव, रिकेश सेन, संतप अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें: Raipur News: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ED की दबिश के बाद कांग्रेस में हड़कंप, प्रदेश कार्यालय में आज होगी बड़ी बैठक और प्रेस वार्ता

विशिष्ट अतिथि भी होंगे शामिल

CM Vishnudeo Sai News:  इसी प्रकार कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के चेयरमैन दीपक महस्के, छत्तीसगढ़ अधोसंरचना एवं विकास निगम के चेयरमैन राजीव अग्रवाल, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन संजय श्रीवास्तव, महापौर दुर्ग अलका बाघमार, महापौर धमतरी रामू रोहरा, अपैक्स बैंक के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता, क्रेडा के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सौरभ सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष अनुराग सिंह देव एवं सिडबी के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार विजयवर्गीय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।