Publish Date - July 19, 2025 / 07:06 AM IST,
Updated On - July 19, 2025 / 07:06 AM IST
Raipur News/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस की रणनीति पर मंथन,
राजीव भवन में दोपहर 12 बजे होगी अहम बैठक,
कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस की रणनीति बैठक आज,
रायपुर: Raipur News: प्रदेश में प्रवर्तन निदेशालय की कल हुई कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस एकजुट होकर रणनीति बनाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।
Raipur News: इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक मौजूद रहेंगे। बैठक में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के आगे की रणनीति, आंदोलन की रूपरेखा और संभावित प्रेस कॉन्फ्रेंस सहित राजनीतिक कदमों पर चर्चा की जाएगी।
Raipur News: बता दें कि हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर ईडी ने दबिश दी थी जिसके बाद उनके बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई को कांग्रेस ने केंद्र सरकार की “राजनीतिक बदले की भावना” करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है। इसी संदर्भ में कांग्रेस आज दोपहर बाद एक प्रेस वार्ता भी करेगी जिसमें ईडी की कार्रवाई पर पार्टी का आधिकारिक पक्ष रखा जाएगा।