रायपुरः छत्तीसगढ़ कांग्रेस अनुशासनहीनता को लेकर सख्त हो गई है। पहले सभी जिला अध्यक्षों को पत्र लिखे जाने के बाद अब सोशल मीडिया पर भी पार्टी या पदाधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने कहा है कि कांग्रेस अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करने को लेकर सख्त है। पिछले दिनों कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें ये फैसला लिया गया था।
Read More : सपना चौधरी समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी मामले का आरोप, 12 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि अगर किसी के खिलाफ शिकायत हो तो वो पार्टी फोरम में करें। दरअसल, छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लिहाजा कांग्रेस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है।