नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे
रायगढ़ में भाजपा को एक और सीट बिना मुकाबले जीतने का मौका मिल गया है
विश्रामपुर और धमतरी में कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त होने से पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई हैं
सूरजपुर: Congress Candidate Nomination Cancel छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर भाजपा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अपनी सरकार बनाने के इरादे से चुनावी मैदान में उतरकर तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं। धमतरी मेयर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद अब खबर आ रही है कि विश्रामपुर नगर पंचायत के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी का नामांकन निरस्त कर दिया गया है।
Congress Candidate Nomination Cancel मिली जानकारी के अनुसार रिटर्निंग ऑफिसर शिवानी जायसवाल ने विश्रामपुर नगर पंचायत के लिए कांग्रेस उम्मीदवार नीलम यादव सहित दो निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन निरस्त कर दिया है। बताया गया कि नामांकन की समीक्षा के दौरान विमला यादव ने आपत्ति जताई और जाति प्रमाण पत्र पेश नहीं करने की शिकायत की गई, जिसके बाद दोनों पक्षों को साक्ष्य और सुनवाई का अवसर देते हुए एक घंटे का समय दिया गया। दोबारा सुनवाई के बाद भी दस्तावेज की कमी पाए जाने निर्वाचन आयोग के निर्धारित नियमों के तहत तीनों अभ्यर्थियों का नामांकन रद्द किया गया।
वहीं, रायगढ़ से खबर आ रही है कि शहर के वार्ड 18 से कांग्रेस प्रत्याशी शीला साहू ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन अपना नाम लिया वापस। शीला साहू की नामांकन वापसी के बाद नेता प्रतिपक्ष भाजपा प्रत्याशी पूनम सोलंकी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर ली है।