कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन, राज्यपाल से आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने का करेंगे अनुरोध

कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा राजभवन, Congress delegation reached Raj Bhavan to get Governor's signature on reservation bill

  •  
  • Publish Date - January 3, 2023 / 03:59 PM IST,
    Updated On - January 3, 2023 / 04:00 PM IST

रायपुरः Congress delegation reached Raj Bhavan छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर सियासत गरमा गई है। आरक्षण संशोधन विधेयक में राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं करने के विरोध में कांग्रेस आज जनअधिकार रैली निकाल रही है। इसी बीच अब कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा है। इस प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, संसदीय सचिव और विधायक शामिल है।

Read More : Delhi sultanpuri girl dragging case: होटल से लड़ाई कर निकली थी लड़कियां, 12KM कार से रोड पर घिसटी बॉडी …..कंझावला हादसे में हुए 10 बड़े खुलासे…जानें

Congress delegation reached Raj Bhavan मिली जानकारी के अनुसार इस प्रतिनिधि मंडल में मंत्री रविंद्र चौबे, TS सिंहदेव, मो.अकबर, कवासी लखमा, अमरजीत भगत और अनिला भेड़िया शामिल है। जन अधिकार रैली के बाद ये सभी राजभवन पहुंचे हैं।

Read More : टीम इंडिया में इस घातक गेंदबाज की वापसी! श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में बरपेगा गेंदबाजी का कहर, BCCI ने दी जानकारी

बता दें कि 19 सितंबर को बिलासपुर हाईकोर्ट ने राज्य में 58 प्रतिशत आरक्षण को निरस्त कर दिया था। इसके बाद आदिवासी समाज ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रोजाना सड़कों पर प्रदर्शन होने लगे तब सरकार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर 2 दिसंबर को राज्य में एसटी ओबीसी और जनरल का आरक्षण बढ़ाने का विधेयक पारित किया। इसके बाद राज्य में आरक्षण का प्रतिशत 76 प्रतिशत हो गया। लेकिन राज्यपाल ने इस विधेयक को मंजूरी नहीं दी है। इसके बाद सरकार और राजभवन के बीच टकराव जारी है।