Bijapur Suicide Case: छात्र की आत्महत्या की जांच शुरू, इधर कांग्रेस ने भी बनाई जांच टीम
Bijapur Suicide Case: कांग्रेस ने चेरामंगी छात्रावास में हाल ही में हुई घटना की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच समिति की गठन की है।
Bijapur Suicide Case
रायपुर: Bijapur Suicide Case कांग्रेस ने चेरामंगी छात्रावास में हाल ही में हुई घटना की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच समिति की गठन की है। इस घटना में एक छात्र ने अपने आपको फांसी लगा ली थी। मामले की पूरी जांच के लिए कांग्रेस ने पांच सदस्यों की समिति गठित की है।
Read More: सिद्धू मूसेवाला के करीबी पर हुआ जानलेवा हमला, हमलावरों ने बरसाई गोलियां
Bijapur Suicide Case यह समिति इस घटना की संपूर्णता से जांच करेगी और उसके पीछे के कारणों को स्पष्ट करेगी। बीजापुर जिला पंचायत अध्यक्ष, शंकर कुडियाम, इस समिति के संयोजक के रूप में कार्य करेंगे। उनके नेतृत्व में इस समिति की जांच निष्पक्ष और समर्पित रहेगी।
गौरतलब है कि बीजापुर जिले के उसूर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम चेरामंगी छात्रवास में कक्षा 7वीं के छात्र ने फांसी लगाकर जान दी है। घटना प्री मैट्रिक छात्रावास चेरामंगी की बताई जा रही है। जहां 7वीं में पढ़ाई कर रहे छात्र जेवियर कुजूर ने टॉवल से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। ये पूरी घटना हॉस्टल रूम की है। प्रबंधन के मुताबिक छात्र दो दिनों से स्कूल भी नहीं जा रहा था। आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।


Facebook



