CG Crime: छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना के नाम पर महिला से दुष्कर्म, लाभ दिलाने का झांसा देकर पूर्व कांग्रेसी पार्षद ने बनाया हवस का शिकार
छत्तीसगढ़ में PM आवास योजना के नाम पर महिला से दुष्कर्म, Congress leader Kashi Ratre raped and cheated a woman in the name of PM Awas Yojana in Bilaspur
Bilaspur News. Image Source-IBC24
बिलासपुर: CG Crime: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ने कांग्रेस के पूर्व पार्षद एवं एल्डरमेन काशी रात्रे पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि काशी रात्रे ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा दिया और इसी बहाने नजदीकियां बढ़ाईं। भरोसे में लेकर उसने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया और उससे 50 हजार रुपए भी ले लिए।
CG Crime: महिला जब गर्भवती हो गई तो आरोपी ने उसे गर्भपात की दवा खिलाकर जबरन उसका गर्भपात करा दिया, जिससे उसकी तबीयत भी बिगड़ गई। आरोपी ने महिला को डराया-धमकाया और चुप रहने का दबाव बनाता रहा। काफी समय तक मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद आखिरकार महिला ने साहस कर सिरगिट्टी थाने पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी।
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी काशी रात्रे के खिलाफ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने जैसी गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है।आरोपी काशी रात्रे को जैसे ही शिकायत की जानकारी हुई वह फरार हो गया सिरगिट्टी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।

Facebook



