Constable Sanjeev Mishra took out Vishwaghaat Yatra
This browser does not support the video element.
Vishwasghaat Yatra: भिलाई। छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई में एक आरक्षक ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। पुलिस को किये वादे पूरा नहीं करने का आरोप आरक्षक संजीव मिश्रा ने लगाया है। बता दें कि उम्मीद की अर्थी लेकर आरक्षक संजीव मिश्रा ने विश्वाघात यात्रा निकाली है। इस दौरान उसने पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए हैं।
सीएम की भरोसा यात्रा से पहले आरक्षक संजीव मिश्रा ने सेक्टर 9 चौक से विश्वाघात यात्रा निकाली। हाथ में उम्मीदों की अर्थी लेकर वह शिवनाथ नदी तक पहुंचा। संजीव मिश्रा ने बताया कि भूपेश सरकार ने पुलिस परिवार को किये वादे पूरे नहीं किये है। इससे पहले भी किट पेटी सिर पर रखकर इस आरक्षक ने अपना विरोध जताया था। संजीव मिश्रा ने बताया की उम्मीद की आरती पर उसने कांग्रेस का घोषणा पत्र रखा है जो मुर्दे के समान है और वह अकेले जरूर है इस यात्रा में पर पुलिस परिवार के 80 हजार सदस्यों की भावनाएं उनके साथ है।