21वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में आरक्षक यासीन हुसैन ने जीते 3 गोल्ड मेडल, माता-पिता और अधिकारियों को दिया जीत का श्रेय

21वीं स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में आरक्षक यासीन हुसैन ने जीते 3 गोल्ड मेडलः constable yasin hussain won 3 gold medals in 21st shooting championship

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 07:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

बिलासपुरः NRAI के छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन की ओर से 21वीं राज्य निशानेबाजी प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बिलासपुर पुलिस के आरक्षक यासीन हुसैन अपना जलवा दिखाया। यासीन ने इस प्रतियोगिता में 2 गोल्ड मेडल इंडिविजुअल एवं एक गोल्ड मेडल टीम की ओर से जीतकर विभाग और समाज के साथ-साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया है।

Read more : यहां आया पोलियो का एक और मामला, इतना पहुंचा आंकड़ा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कही ये बड़ी बात 

वहीं, यासीन हुसैन ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता और अधिकारियों को दिया है। उन​का कहना है कि माता पिता और अधिकारियों के सपोर्ट के बिना इस लक्ष्य को हासिल कर पाना मुश्किल था। अब यासीन जनवरी 2023 में असम और तमिलनाडु में आयोजित हो रहे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अभी प्रयास जारी है, आने वाले समय में नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने का प्रयास रहेगा।