Couple Romance in Bike Video: बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर रोमांस कर रहा था कपल, वीडियो वायरल होने के बार पुलिस ने लिया एक्शन

Couple romance in bike viral: बता दें कि कल रात बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर एक कपल सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा था। किसी ने इनका वीडियो वायरल कर दिया और वह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।

  •  
  • Publish Date - October 26, 2023 / 09:48 PM IST,
    Updated On - October 26, 2023 / 09:48 PM IST

Couple romance in bike viral

Couple romance in bike viral: भिलाई। भिलाई में एक बार फिर बाइक पर रोमांस करते हुए कपल का वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने एक्शन लिया। वायरल वीडियो में जिस बाइक पर युवक और युवती सवार थे। उसके नंबर के आधार पर खोज की गई और आज शाम पेरेंट्स को बुलाकर ट्रैफिक पुलिस ने 4 हजार रुपये का चालन भी काट दिया।

read more:  CG Assembly Election 2023: द्वितीय चरण के लिए आज चौथे दिन 203 नामांकन पत्र हुए दाखिल, अब तक 246 अभ्यर्थियों ने भरे 367 नामांकन पत्र 

बता दें कि कल रात बाइक की टंकी पर उल्टे बैठकर एक कपल सेंट्रल एवेन्यू की सड़क पर रोमांस करते नजर आ रहा था। किसी ने इनका वीडियो वायरल कर दिया और वह वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। पुलिस ने लड़के और लड़की के साथ उनके पेरेंट्स को भी थाने बुलाया और फटकार लगाई ।

 

read more:  Chhattisgarh Assembly Election 2023: आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 32 करोड़ 75 लाख रुपए की नगदी और वस्तुएं जब्त