Raipur Crime Branch Police: क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता, हुक्का कारोबारी के घर मारी रेड, सामान ले जाने के लिए बुलानी पड़ी तीन गाड़ियां
Raipur Crime Branch Police: क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता, हुक्का कारोबारी के घर मारी रेड, सामान ले जाने के लिए बुलानी पड़ी तीन गाड़ियां
Raipur Crime Branch Police | Photo Credit: IBC24
- क्राइम ब्रांच ने रायपुर के राजीव नगर में हुक्का कारोबारी के घर छापेमारी की और लाखों रुपये का सामान बरामद किया।
- अशोक मंधानी पर पहले भी हुक्का से संबंधित अपराधों का आरोप था, और वह दो बार पकड़े जा चुके हैं।
- छापेमारी के दौरान पुलिस को सामान ले जाने के लिए तीन गाड़ियां इस्तेमाल करनी पड़ी।
रायपुर: Raipur Crime Branch Police राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजीव नगर में हुक्का कारोबारी के घर क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में हुक्का का सामान मिला है। जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। पुलिस ने अब सभी हुक्के का सामान को जब्त कर ली है।
Raipur Crime Branch Police मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजीव नगर का है। दरअसल, यहां रहने वाले अशोक मंधानी के यहां पुलिस ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि हुक्का कारोबारी अशोक मंधानी के घर में ताबड़तोड़ रेड के दौरान कई कमरे हुक्के के सामान से भरे हुए थे, जिन्हें व्यवस्थित तरीके से रेक बनाकर रखा गया था।
क्राइम ब्रांच टीम ने लगभग 50 से 75 लाख रुपये का हुक्का संबंधित सामान जब्त किया है। इस सामान में सैकड़ों हुक्का पाट, फ्लेवर और चारकोल के डब्बे शामिल थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ में हुक्का के सामान का बेचना, खरीदना और पिलाना प्रतिबंधित है, और अशोक मंधानी पहले भी इस तरह के अपराध में दो बार पकड़ा जा चुका है।
यह छापेमारी क्राइम ब्रांच खम्हारडीह थाना टीम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच की टीम को हुक्के का सामान ले जाने के लिए तीन गाड़ियां लानी पड़ी।

Facebook



