Dantewada News: दर्दनाक! पिता के बाद जुड़वा बच्चों की भी नाले में डूबने से मौत, इधर नहर में मिली दो युवकों की लाश

Twin children death: जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नरेंद्र और सुरेंद्र भास्कर नहाने के लिए नाले में गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया।

Dantewada News: दर्दनाक! पिता के बाद जुड़वा बच्चों की भी नाले में डूबने से मौत, इधर नहर में मिली दो युवकों की लाश

Dantewada News, image source: ibc24

Modified Date: August 28, 2025 / 08:00 pm IST
Published Date: August 28, 2025 8:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नाले में डूबने से जुड़वा बच्चों की दर्दनाक मौत
  • दंतेवाड़ा में बारिश ने जिले में मचाई तबाही
  • धमतरी में नहर में मिली दो युवकों की लाश

दंतेवाड़ा: Dantewada News, दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के धनिकरका गांव में नाले में डूबने से जुड़वा बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नरेंद्र और सुरेंद्र भास्कर नहाने के लिए नाले में गए थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से हादसा हो गया।

जानकारी मिलने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। बता दें कि इन बच्चों के पिता की भी बीते साल नाले में डूबकर ही मौत हुई थी ।

read more: अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हवाई क्षेत्र के ‘उल्लंघन’ की निंदा के लिए पाक राजदूत को तलब किया

 ⁠

बारिश ने जिले में मचाई तबाही

Dantewada News, दंतेवाड़ा में लगातार हुई बारिश ने जिले में तबाही मचा दी है। कई बड़े पेड़ उखाड़ गए, पुल पुलिया बह गए, कइयों के मकान भी ढह गए लेकिन डंकनी नदी तट पर स्थापित भगवान श्रीराम की प्रतिमा अपनी जगह से एक इंच भी नहीं हिली है। नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि होने से प्रतिमा पूरी तरह पानी में डूब गई थी। पानी प्रतिमा के ऊपर से घंटों तक बहता रहा और करीब बीस फीट तक जलस्तर चढ़ा रहा, लेकिन प्रतिमा टस से मस नहीं हुई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब बाढ़ ने पूरे इलाके में हाहाकार मचा रखा है, तब भी भगवान राम की प्रतिमा अडिग खड़ी रही, यह चमत्कार से कम नहीं है। इस दृश्य को देखने आसपास के गांवों से भी लोग पहुंचे और श्रद्धा व्यक्त की। बता दें कि धाकड़ समाज ने करीब साल भर पहले इस जगह पर पर्णकुटी बनाकर भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की थी।

read more: डब्ल्यूपीजीटी : दूसरे दौर के बाद चार महिला गोल्फरों ने संयुक्त बढ़त हासिल की

धमतरी में नहर में मिली दो युवकों की लाश

Dhamtari News today, इधर धमतरी में एक नहर में दो युवकों की लाश मिली है। वहीं नहर के पास से बाइक भी बरामद की गई है। ये दोनों युवक गरियाबंद जिले के रहने वाले थे। अनियंत्रित होकर बाइक नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। यह कुरूद थाना क्षेत्र के डांडेसरा गांव की घटना है, पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। घटना की जांच की जा रही है।

read more: सलमान खान ने अपने फिटनेस ब्रांड के रॉयल्टी भुगतान पर एनसीएलएटी में अपील की

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com