Publish Date - April 4, 2025 / 02:18 PM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 02:20 PM IST
Amit Shah Bastar Visit | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
गृह मंत्री अमित शाह कल बस्तर दौरे पर,
विकास और सुरक्षा पर करेंगे अहम बैठक,
सुरक्षा बलों के जवानों से भी करेंगे मुलाकात,
This browser does not support the video element.
दंतेवाड़ा: Amit Shah Bastar Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर कल दंतेवाड़ा पहुंचेंगे। इस दौरे के दौरान वे दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और देश की खुशहाली की कामना करेंगे। इसके बाद वे हाई स्कूल मैदान में आयोजित बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में वे क्षेत्र के विकास और सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
Amit Shah Bastar Visit: गृह मंत्री अमित शाह आमसभा स्थल के पास ही बस्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। लंच में बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, दंतेवाड़ा जिले के नगरीय निकाय अध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्ष शामिल होंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों और उनसे जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
Amit Shah Bastar Visit: अमित शाह पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से भी मुलाकात करेंगे। वे जवानों की समस्याओं और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे। साथ ही, क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए आवश्यक कदमों पर भी विचार करेंगे। गृह मंत्री के इस दौरे को बस्तर क्षेत्र के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
गृह मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा दौरे पर क्यों आ रहे हैं?
वे बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे, आमसभा को संबोधित करेंगे और क्षेत्र के विकास व सुरक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अमित शाह किन लोगों के साथ लंच करेंगे?
वे बस्तर के सातों जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकाय अध्यक्ष और जनपद पंचायतों के अध्यक्षों के साथ लंच करेंगे और विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा करेंगे।
क्या गृह मंत्री सुरक्षा बलों के जवानों से भी मिलेंगे?
हाँ, वे पुलिस लाइन कारली में सुरक्षा बलों के जवानों से मुलाकात करेंगे और नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करेंगे।
प्रशासन ने इस दौरे को लेकर क्या तैयारियां की हैं?
प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
अमित शाह की इस यात्रा का बस्तर क्षेत्र के लिए क्या महत्व है?
इस दौरे में क्षेत्र के विकास, सुरक्षा, नक्सल समस्या और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं पर चर्चा होगी, जिससे बस्तर के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।