SarkarOnIBC24: ‘डबल इंजन’ के बाद ‘सांय-सांय’..नारों का शोर, जनता किस ओर? छत्तीसगढ़ में अब सांय-सांय पर छिड़ी बहस

CG Politics: 'डबल इंजन' के बाद 'सांय-सांय'..नारों का शोर, जनता किस ओर? छत्तीसगढ़ में अब सांय-सांय पर छिड़ी बहस

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 11:34 PM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 11:34 PM IST

रायपुर: CG Politics 23 के चुनाव नें मोदी की गारंटी पर मिली जीत के बाद छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान डबल इंजन वाली सरकार के बाद अब प्रदेश में ‘सांय-सांय’ विकास का नारा बुलंद किया है। कांग्रेस कहती है साय सरकार आते ही सांय-सांय विकास नहीं चौतरफा विकास का सन्नाटा है।

Read More: IMD Heavy Rain Alert: तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना, IMD ने राजधानी समेत इन जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट 

CG Politics छत्तीसगढ़ में भले ही लोकसभा चुनाव की वोटिंग सम्पन्न हो गई हो लेकिन देश में 4 चरण अभी भी बाकी हैं। ताबड़तोड़ प्रचार के बीच, एक नारा जोर-शोर से दोहराया गया कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय आने के बाद से सारे काम सांय-सांय हो रहे हैं। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कई मंचों पर दावा किया है कि 100 दिन के भीतर ‘मोदी की गारंटी’ के ज्यादातर वादे पूरे किए गए। CM साय समेत बीजेपी का हर वरिष्ठ नेता ओडिशा-झारखंड समेत जहां भी प्रचार के लिए गए बार-बार ये दोहराया है कि छत्तीसगढञ सरकार ने तेजी से काम किया, जनता जानती है कि डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में तेज रफ्तार काम होने का फायदा उन्हीं को है।

Read More: Shiv Dahariya Statement: ‘छत्तीसगढ़ में रेप, चोरी जैसे काम सांय-सांय हो रहा है…’, पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने साधा निशाना 

बीजेपी के इस दावे से विपक्ष कतई सहमत नहीं है। कांग्रेसी नेताओं ने बीजेपी के दावे पर तंज कसा कि प्रदेश वासी देख रहे हैं कि कोई काम सांय-सांय नहीं है, बल्कि विकास कार्य चौपट हैं, प्रदेश में सन्नाटा है। जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है।

Read More: INDIA Live News & Upates 10th May 2024: अक्षय बम और कांति बम के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 8 जुलाई तक गिरफ्तार कर कोर्ट में करना होगा पेश 

दरअसल, बीजेपी ने 2023 का चुनाव मोदी की गारंटी पर लड़ा और जीता अब फिर से जनता के बीच मोदी का फेस और मोदी की गारंटी है। 24 की तैयारी के लिए पहले ही प्रदेश की साय सरकार ने 100 दिनों के भीतर मोदी की गांरटी के ज्यादातर वादों को तेजी से पूरा कर जनता का भरोसा जीतने की कोशिश की है। इसी बात को जताने के लिए साय सरकार काल के कामों को सांय-सांय पूरा करने का दावा बार-बार हर मंच पर हो रहा है। पर क्या वाकई जनता के बीच उसका असर हुआ है। क्या यही है कांग्रेस नेताओँ के लिए बड़ी चुनौती और चिंता का सबब है?

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो