फिर पांव पसार रहा डेंगू और मलेरिया, मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज, राज्य स्तर पर अलर्ट जारी

फिर पांव पसार रहा डेंगू और मलेरिया, मिले 9 हजार से ज्यादा मरीज : Dengue and malaria spread again, more than 9 thousand patients found

  •  
  • Publish Date - July 10, 2022 / 11:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

dengue and malaria

रायपुरः Dengue and malaria cases Update  हर साल की तरह इस साल भी मानसून के बाद डेंगू और मलेरिया राज्य में पैर पसार रहा है। छत्तीसगढ़ में मलेरिया के 9029 और 150 से ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं। जिसकी वजह से राज्य स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर के गुड़यारी, रामनगर और बीरगांव में डेंगू और मलेरिया के रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया। आंगनबाड़ी, मितानिन और स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद से लोगों के घरों से कूलर और जमें हुए पानी का साफ करवाया गया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : श्रीलंका को किसने बनाया कंगाल, किसने फंसाया कर्ज के मकड़जाल में, क्यों पड़ गए रोजी-रोटी के लाले?, जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर 

रायपुर में जिला मलेरिया अधिकारी के अनुसार यह अभियान अगले 10 हफ्तों तक हर रविवार को चलाया जाएगा। बता दें कि डेंगू और मलेरिया की वजह से बस्तर में दो बच्चियों की मौत हो गई है। जिसकी वजह से प्रशासन ने जिलों में फॉगिंग और दवा का छिड़काव काम तेजी से शुरू किया है।

Read more : छत्तीसगढ़ भाजपा की अहम बैठक कल, पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेता होंगे शामिल, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा