Reported By: Jitendra Thawait
,Bilaspur Train Accident Update/Image Credit: IBC24 X Handle
Bilaspur Train Accident Update: बिलासपुर: भीषण रेल हादसे के बाद हताहतों का हाल जानने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने डिप्टी CM अरुण साव आज बिलासपुर पहुंचे। यहां रेलवे, सिम्स व अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती घायल मरीजों का डिप्टी CM ने हाल चाल जाना। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए हताहतों का पूरा सहयोग करने और बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।
Bilaspur Train Accident Update: डिप्टी सीएम ने इस दौरान घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की भी बात कही। अरुण साव ने इस दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, दुखद ट्रेन दुर्घटना हुई है। दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हुई है। अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है। रेलवे, जिला प्रशासन और राज्य प्रशासन के टीम लगातार राहत बचाव काम में लगी रही। हताहतों की समुचित इलाज व्यवस्था पर रेलवे और राज्य शासन की नजर है। राहत की घोषणा की गई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच प्रारंभ हो गई है। रिपोर्ट के हिसाब से आगे कार्रवाई सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री भी लगातार संपर्क में है।
Bilaspur Train Accident Update: डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस का ध्यान ऐसे दुर्भाग्य जनक घटना में भी राजनीति करने पर है। जो पीड़ित पक्ष है हताहत है जिन्होंने अपने को खोया है उसको ढाढस बंधाने के बजाय कांग्रेस इस तरह की राजनीति कर रही है, जो कतई उचित नहीं है। राज्य सरकार और रेलवे की टीम पीड़ित पक्ष को राहत पहुंचाने के लिए पूरी मुस्तादी से काम कर रही है। राज्य सरकार पीड़ित पक्ष के साथ खड़ी है।
बिलासपुर हादसे में बड़ा अपडेट : घायलों से मिले डिप्टी सीएम अरुण साव https://t.co/LLtoje8WTM
— IBC24 News (@IBC24News) November 5, 2025