Dhamtari Custodial Death Thana Incharge Suspend || Image- IBC24 news File
Dhamtari Custodial Death Thana Incharge Suspend: धमतरी: धोखाधड़ी के आरोपी की हिरासत में मौत और घटना के विरोध में प्रदर्शन के बाद धमतरी एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अर्जुनी थाना प्रभारी सनी दुबे को सस्पेंड कर दिया है। पूरे मामले की न्यायिक जांच भी कराई जा रही है। एसपी ने भरोसा दिलाया है कि मामले में जो कोई भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दुर्गेश सोनकर राजनांदगांव जिले के भंवरमरा का रहने वाला है। उनके खिलाफ धमतरी जिले के अर्जुनी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मृतक पर आरोप था वह क्षेत्र के किसानों के धान को ऊंचे दाम देने का झांसा देकर खरीदा था, लेकिन किसानों को पैसा नहीं दिया था। चेक दिया था, लेकिन वह खाली था। एफआईआर के बाद पुलिस ने दुर्ग से युवक को गिरफ्तार किया था। परिजनों का आरोप है कि पूछताछ के दौरान पुलिस ने उन्हें इतना मारा कि उनकी जान चली गई। हालांकि इस पर पुलिस का कहना है कि युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है।
Dhamtari Custodial Death Thana Incharge Suspend: मृतक की पत्नी दुर्गा सोनकर ने IBC24 से बातचीत के दौरान कहा कि 29 मार्च को उन्हें दुर्ग के पास गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने परिजनों को जानकारी नहीं दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे पति मारा गया है। संकल में मेरे पीटा गया।
धमतरी : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत#Dhamtari #CGNews #Chhattisgarh @DhamtariP @CG_Police https://t.co/Vy7e7uyHGU
— IBC24 News (@IBC24News) April 1, 2025