Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari Lady Murder Latest News || Image- IBC24 News File
Dhamtari Lady Murder Latest News: धमतरी: जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के पोटियाडीह गांव में दो बदमाशों ने घर में घुसकर दिनदहाड़े एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है, जब मृतिका कुंती बाई पटेल अपने घर में अकेली थी।
Read More: Korba Suicide News: बाली उमर के इश्क का खौफनाक अंजाम.. 12 की छात्रा ने पीया जहर, सामने आई ये बड़ी वजह
सूत्रों के अनुसार, दो अज्ञात युवक घर पहुंचे और मृतिका के पति का नाम लेकर उसके बारे में पूछताछ करने लगे। जैसे ही महिला ने प्रतिक्रिया दी, दोनों युवक जबरन घर में घुस गए और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमलावरों ने महिला की छाती, पसली और हाथों पर गहरे घाव किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Dhamtari Lady Murder Latest News: घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।