Dhamtari news: नींद से जागी पुलिस ! अपराधियों पर नकेल कसने सड़क पर उतरी, कर रही ऐसे काम

नींद से जागी पुलिस ! अपराधियों पर नकेल कसने सड़क पर उतरी, कर रही ऐसे काम To crack down on criminals, she is doing such work on the road

  •  
  • Publish Date - April 26, 2023 / 05:55 PM IST,
    Updated On - April 26, 2023 / 05:56 PM IST

Foot patrolling on the road to crack down on criminals

धमतरी। शहर में इन दिन दिनों चाकूबाजी, हत्या, चोरी और मारपीट की घटनाओ में बढ़ोतरी हो गई है, जिस पर नकेल कसने पुलिस अब सड़क में उतर रही है। अपराधों की रोकथाम और बदमाशों में पुलिस की खौफ पैदा करने बीती रात एएसपी पुलिस टीम के साथ शहर के मकेश्वर वार्ड, स्टेशन पारा, मकई गार्डन चैपाटी, जालमपुर, बिलाईमाता क्षेत्र के सूनसान इलाकों और जिन वार्डो में अपराध ज्यादा हो रहे हैं, ऐसे जगहों पर पुलिस ने पैदल पेट्रोलिंग किया। इस दौरान शरारती तत्व के लोग पुलिस को देखकर भागने लगे।

READ MORE: गोंगपा के कार्यकर्ताओं कलेक्टर कार्यालय पर किया विरोध प्रदर्शन, इस कार्य को रुकवाने की कर रहे मांग  

गौरतलब है कि शहर में 21 अप्रैल को दिनदहाडे़े मकेशवर वार्ड निवासी योगेश नेताम की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन नींद से जागी है और अब जाकर पुलिस सड़क में उतरकर काम कर रही है। अगर पुलिस प्रशासन पहले ही एक्टिव मोड में रहती तो शहर में इस तरह की घटनाएं नही होती।

READ MORE: गवाही देने जा रही युवती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में फैली सनसनी 

जिले में जब भी कोई बड़ी वारदात होती है, उसके बाद भी पुलिस प्रशासन की नींद खुलती है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने और अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही ऐसे जगहो पर मिले अपराधिक तत्वों के लोगो के उपर प्रतिबंधत्मक कार्रवाई भी की गई। IBC24 से देवेंद्र कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें