CAF jawan raped a woman on the pretext of marriage
Minor raped on the pretext of marriage: धमतरी। जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि केरेगांव थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर ले गया था। जिसके बाद परिजनो ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले दर्ज कर पुलिस नाबालिग की तलाश कर रही थी। इसी बीच जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली की नाबालिग रायपुर में है। जिसके बाद पुलिस टीम रायपुर पहुंची और बालिका को हरिशंकर यादव के पास से बरामद किया। नाबालिग बालिका ने पुलिस को पूछताछ में बताया की आरोपी हरिशंकर ने उसे शादी का झांसा देकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें